साईबर सिटी गुरूग्राम में एक घी कारोबारी को गोली मारकर लाखों की लूट. घायल कारोबारी अस्पताल में भर्ती. बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में कारोबारी से छीना पैसों से भरा बैग. विरोध करने पर मारी गोली. घायल कारोबारी फिलहाल अस्पताल में भर्ती. पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस. दिल्ली के राजेन्द्र नगर में ऑइसक्रीम कारोबारी से हुई लूट की तस्वीरें आई सामने. 15 नवंबर को हुई थी वारदात. सीसीटीवी में ब्लैक जैकेट में आये बदमाशों की करतूत हुई कैद. चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर.