नोएडा में नौजवान कपल का हंगामा, टोकने पर पुलिसवाले से बदसलूकी. सड़क पर अश्लील हरकत कर रहा था कपल, पेट्रोलिंग कर रहे सब इंपेक्टर अशोक कुमार के टोकने पर हंगामा. नशे की हालत में थे दोनों लड़का-लड़की, सब इंस्पेक्टर की वरदी फाड़ी. मेडिकल के लिए ले जाने पर युवती ने महिला पुलिसकर्मी के भी खींचे बाल, अस्पताल में किया हंगामा.