scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: नोएडा में दर्जनों झुग्गियों में आग लगने से मची अफरा-तफरी

क्राइम 360: नोएडा में दर्जनों झुग्गियों में आग लगने से मची अफरा-तफरी

नोएडा के सर्फाबाद गांव में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. इस आग में दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो गईं. हादसे में कोई हताहत नहीं हु्आ है. ये हादसा तड़के सुबह 3 बजे का है. जब लोग अपनी झुग्गियों में सो रहे थे तभी अचानक से चिंगारी निकली और चारों तरफ फैल गई. जिस वक्त आग लगी झुग्गियों में तकरीबन 700 लोग थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग को काबू करने में दमकल कर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

More than 100 thatched houses were gutted after a devastating fire broke out at Sarfabad village in Noida on Thursday. The incident took place at around 3 am in the morning. Nearly 700 people were sleeping in their houses when the fire broke out in the area. Fire tenders have doused the flames and rescued the people. The reason behind the incident is still not known, however, the probe is underway. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement