ग्रेटर नोएडा और नोएडा में दो एनकाउंटर. पहले एनकाउंटर में ग्रेटर नोएडा के तिलपता गोल चक्कर के पास क्राइम ब्रांच और सूरजपुर पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो और बदमाश मौके से फरार हो गए. दरअसल चैकिंग के दौरान पुलिस को तिलपता गोलचक्कर पर तीन सदिंग्ध शख्स जाइलो कार में आते दिखे. पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. क्रॉस फाइरिंग में एक विनोद नाम के बदमाश के पैर में गोली और वो घायल हो गया. जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाह रहे. देखें क्राइम की और बड़ी खबरें...