नोएडा में हल्दीराम कंपनी की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हादसा.... नोएडा सेक्टर 68 में लगी भीषण आग...आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही देर में फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आया.... 32 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. तेजी से फैलती आग को देखते हुए फायर डिपार्टमेंट ने ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाडियाबाद से भी मंगाए फायर टेंडर ....