नोएडा में एक शातिर लुटेरों का गैंग. कार में बिठा कर हथियार के बल पर राह चलते लोगों से करते थे लूटपाट. गिरोह दर्जनों लूट व चैन स्नेचिंग की घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम. गिरोह के चारों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में. बदमाशों के पास से एक लूटी हुई कार, एक ट्रैक्टर, दो बाइक, तीन चैन, एक तमंचा बरामद. पुलिस तफ्तीश में जुटी. ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में दो बदमाश गिरफतार. बदमाश हथियार बल पर एक सोसाइटी में जबरन घुसने की कर रहे थे कोशिश. मौके पर मौजूद भीड़ ने दोनों बदमाशों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले. दोनों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, फर्जी नंबर की एक कार सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद.
Noida Police have arrested four miscreants who used to loot passengers in cars here. In the last few months, some incidents of looting passengers occurred in Noida. In the incidents, passengers were lotted by accused. First, they beat the people and later they snatched cash. For more crime related news from Noida-NCR, keep watching Crime 360.