एक रात में नोएडा पुलिस ने दो एनकाउंटर किए. इन दोनो मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और तीन बदमाशों को धर दबोचा गया. नोएडा सेक्टर 104 में पहली मुठभेड़ हुई. संदिग्ध बाइक सवारों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर गोलियां बरसाईं थी. शूटआउट के दौरान दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए. देखिए क्राइम 360.
UP Police had back to back two encounters with gangsters last night in Noida. Two criminals have been injured and three arrested while shoot out. Watch Crime 360.