नोएडा में पुलिस के युवक को पीटने का वीडियो वायरल...शराब की पेटी ना उठाने पर पिटाई का आरोप. नोएडा में 13 अगस्त को बरामद हुई लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई...हिंडन नदी से शव किया बरामद....मृतक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया....मृत्क आकाश पत्थर से खेल रहा था जो एक आरोपी के पैर में जा लगा.... सिर्फ इस मामूली सी बात पर आरोपी अरुण ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर आकाश की हत्या की