scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: शिकंजे में शातिर 'नटवरलाल'

क्राइम 360: शिकंजे में शातिर 'नटवरलाल'

पुलिस के शिकंजे में आए शातिर 'नटवरलाल'. फर्जी दस्तावेज के आधार पर  'क्रेडिट कार्ड़' बनाकर लगाते थे बैंकिंग कंपनियों को करोड़ों का चूना. बदमाशों के पास से अमेरिकन एक्सप्रेस के तकरीबन आधा दर्जन क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है. साथ ही 10 फर्जी आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया गया है. दोनों जालसाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. नोएडा पुलिस को मिली शिकायत के बाद कार्रवाई.

In Noida, two engineering graduates were arrested. The two are accused of cheating financial service providers. The two used to create credit cards through fake documents. The police have recovered almost 6 credit cards of American Express. Along with the credit cards, the police have also recovered 10 fake Aadhar Card, 7 fake pan cards, mobile and laptop.

Advertisement
Advertisement