नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरोला में दो सगे भाइयों का कत्ल..घर से बुलाकर चाकुओं से गोदा. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर डेड बॉडी रखकर किया हंगामा..घंटों तक किया सड़क जाम. दोनों सगे भाई 11वी और 12वीं के थे छात्र..इलाके के ही कुछ लड़कों से चल रहा था झगड़ा..पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी.