नोएडा सेक्टर 93 में बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी व्यापारी से हथियारों के बल पर की आठ लाख की लूट. मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर मुनेश यादव ड्राइवर के साथ घर से रुपये लेकर सेक्टर-93 के स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे. बाइक पर सवार थे तीन बदमाश..पैसे लेकर हुए फरार...सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस. इसके अलावा कापसहेड़ा के समालखा इलाके में एक अवैध लकड़ी के गोदाम में लगी आग...पल भर में गोदाम का पूरा माल जलकर खाक.