गुड़गांव में सॉफ्टवेयर कंपनी की कंसल्टेंट को अगवा करने और छेड़खानी करने की कोशिश की गई. आरोपी सफेद स्कॉर्पियो में थे. विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की को जबरन खींचा. वारदात के बाद पीड़िता ने ऑनलाइन एफआईआर करने की कोशिश की लेकिन कोई मदद नहीं मिली. पीड़िता ने फेसबुक पर आपबीती पोस्ट की. गुड़गांव पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.दिल्ली में नाबालिगों से चोरी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ. मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक भी पुलिस ने बरामद कीं.