क्राइम 360 में देखिए, बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल लाया गया है. वो सीवान में पत्रकार राजीव रंजन की कत्ल का आरोपी है. रंजन की पत्नी ने जान का खतरा बताते हुए अदालत से उसकी जेल बदलने की मांग की थी. आज सुबह शहाबुद्दीन को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली लाया गया. हालांकि इसकी वजह से रेल यात्रियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी. साथ ही वीडियो में देखिए, दिल्ली में कैसे एक परिवार बना एसिड अटैक का शिकार और कैसे रंजिश के चलते हुआ शूटआउट. साथ ही जानिए कैसे एक जासूस के घर से हुई लाखों की चोरी.