गुरुद्वारे में बुजुर्ग महिला के साथ की गई छेड़छाड़ और मारपीट...सीसीटीवी में सीना पीट-पीटकर धमकाता नज़र आया आरोपी..पीड़ित महिला ने कहा- आरोपी ने तलवार से किये कई वार...कुछ वक्त पहले बुजुर्ग महिला ने करवाया था आरोपी हरजीत की बेटी का रिश्ता....आरोपी के परिजनों का आरोप...बुजुर्ग महिला ने उनकी बेटी को जानबूझकर नर्क में धकेला...शादी के बाद पति करता था मारपीट...विमेन सेल में चल रहा है केस....