ब्रह्मपुरी में जिम जा रही दो लड़कियों को अपाचे बाइक पर आए दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर लूट लिया. जनकपुरी के जनक सिनेमा मार्केटिंग काम्प्लेक्स में एटीम क्लोन कर पैसे चपत लगाने की घटनाएं बढ़ी हैं. खिचड़ीपुर में लक्जरी कारों की बैटरी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. आनंद विहार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो त्योहारों के मौसम के लिए टिकट थोक में खरीद कर मंहगे दाम में बेचता था.
Two criminals ride on bike looted two girls at the tip of the pistol in Brahmpuri, Delhi