कहानी ऐसे सीरियल किलर की, जो जब-जब किसी भंडारे का प्रसाद खाता, कोई मासूम बच्ची अपनी जान से जाती... जी हां, गुरुग्राम के इस अजीब क़ातिल ने अब तक नौ बच्चियों के साथ रेप किया और उनकी जान ले ली... और नौ में से आठ बार उसने किसी भंडारे वाली जगह से बच्चियों को अगवा कर उनके साथ ज़्यादती की और उनका क़त्ल किया... सितम देखिए कि इस बार उसने अपने पड़ोस की एक बच्ची को टार्गेट किया और फिर पकड़ा गया.
A week to the day a 3 year old girl unclad body was found in a room in Sector 66. The man accused of raping, torturing and bludgeoning her to death was arrested from Jhansi in Uttar Pradesh after the Gurugram Police launched a massive manhunt, pressing into service 1200 cops from across police stations and crime units for round the clock combing operations in Gwalior,Jhansi and Delhi.