ग्रेटर नोएडा में 2 सुपारी किलर गिरफ्तार, दोनों पर मशहूर रागिनी गायक सुषमा की हत्या का आरोप. दोनों शूटरों पर दर्जनों लुट और हत्या, डकैती के मामले दर्ज है. ग़ाज़ियाबाद क्राइम ब्रान्च की बदमाशों से मुठभेड .एक इनामी बदमाश गिरफ्तार..इन बदमाशों मे कुछ दिनों पहले पेट्रोल पंप लूटा था. दिल्ली के विकासपुरी में गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़ उसे चुराने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार..चोरी की 8 गाड़ियां बरामद की.