scorecardresearch
 
Advertisement

Crime 360: शाहदरा में पुलिस ने किया बेगुनाहों पर लाठीचार्ज, वीडियो वायरल

Crime 360: शाहदरा में पुलिस ने किया बेगुनाहों पर लाठीचार्ज, वीडियो वायरल

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में पुलिसिया बर्बरता आई सामने. रेड करने गई पुलिस की टीम ने किया बेगुनाहों पर लाठीचार्ज. दरअसल, छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बेगुनाह शख्स को पकड़ लिया, जब लोगों ने विरोध किया तो लाठीचार्ज किया गया. ये मामला 21 मई का बताया जा रहा है. उधर इलाके की डीएसपी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

A video has surfaced online in which policemen were seen thrashing people. The video has reportedly been shot in Shahdara, Delhi. It has been reported that police team have lathicharged people protesting arrest of an innocent man in Shahdara. The incident is said to have taken place on May 21. Meanwhile, the DSP of the region has denied to say anything on the issue.

Advertisement
Advertisement