बुराड़ी में ग्यारह लोगों की मौत के मामले में बुजुर्ग महिला नारायणी देवी के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई... नारायणी देवी की मौत भी लटकने की वजह से हुई. घर के बाकी दस लोगों की भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है, रिपोर्ट के मुताबिक दस लोगों की लटकने से हुई मौत...11 लोगों की मौतों के मामले में दिल्ली पुलिस साइकोलॉजिकल अटॉप्सी भी कराएगी...बुराड़ी में 11 लोगो की मौत के मामले में रोज़ाना हो रहे हैं हैरतअंगेज खुलासे, पहली बार सामने आया था एक बाबा का नाम...