प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद आज से खोला गया रायन स्कूल...बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी पहुंच रहे स्कूल..प्रद्युम्न की हत्या के बाद इससे पहले केवल एक दिन के लिए खोला गया था स्कूल. प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी अशोक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा... जांच के बाद रायन स्कूल से वापस लौटी सीबीआई टीम... प्रद्युम्न हत्याकांड के क्राइम सीन को किया गया था रिक्रिएट...