आज अग्रिम जमानत के लिए पिंटो परिवार लगाएगा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में गुहार, शाम 5 बजे तक बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई है गिरफ्तारी पर रोक. पिंटो परिवार के वकील जमानत के लिए सवेरे पहुंचेंगे चंडीगढ़, मशहूर वकील मुकुल रोहतगी दाखिल करेंगे याचिका. प्रदुयम्न हत्याकांड मामले में ब़ॉम्बे हाईकोर्ट ने पिंटो परिवार से जमा कराए पासपोर्ट , अग्रिम जमानत देने से इनकार.