पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर से रेप के मामले में 5 घंटे तक चली पूछताछ...के खिलाफ महरौली थाने में रेप का मामला दर्ज. युवती ने लगाया शादी और अपनी एल्बम में रोल देने का झांसा देकर रेप का आरोप, पहले से शादीशुदा होने का भांडा फूटते ही लड़की से किनारा करने का आरोप. सिंगर अमनदीप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से किया इनकार, कहा कि मेरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी हैं मौजूद, साकेत कोर्ट में अमनदीप की अग्रिम जमानत पर शनिवार को होगी सुनवाई.