scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: संस्कार आश्रम से 9 लड़कियां गायब

क्राइम 360: संस्कार आश्रम से 9 लड़कियां गायब

दिल्ली के दिलशाद गार्डन के एक शेल्टर होम से एक दिसंबर को गायब हुई सभी नौ लड़कियां नाबालिग हैं. लड़कियों को 4 मई को द्वारका के एक शेल्टर होम से इस शेल्टर होम में लाया गया था. ये सभी मानव तस्करी और देह व्यापार की शिकार पीड़िताएं थीं. डिप्टी सीएम ने महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी और शेल्टर होम के सुपरिटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने इस केस को क्राइम ब्रांच से जांच कराने की सिफारिश की है.

Nine girls have gone missing from Sanskar Ashram Shelter Home in Delhi's Dilshad Garden area on December 1. The girls were brought to the shelter home from a shelter home in Dwarka on 4th May. They were all victims of human trafficking and prostitution. Meanwhile, Deputy CM has suspended some officials of Women and Child Development Department and the superintendent of the shelter home. Whereas Delhi Women's Commission chairman Swati Jaihind has recommended the case to be investigated by the crime branch.

Advertisement
Advertisement