scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: 50 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिरा स्कूटी सवार

क्राइम 360: 50 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिरा स्कूटी सवार

पश्चिम विहार के मीरा बाग एलिवेटेड रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ. एक स्कूटी सवार 50 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिर गया, जिसके बाद स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसे के वक्त स्कूटी सवार सेल्फी ले रहा था, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद आनन फानन घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका. उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

A scooty rider lost his life in an accident on elevated road of Meera Bagh in Paschim Vihar. The scooty rider fell down from 50 feet high flyover. The scooty rider was taking selfie, when a high speed vehicle hit the scooty. After the accident, the boy was taken to the hospital. The police have started investigating the case. Watch video.

Advertisement
Advertisement