संगम विहार इलाके में कबाड़ व्यापारी की हत्या. पैसे के लेन देन को लेकर की गई हत्या. पुलिस ने हत्या में शामिल रफीक नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक कार चालक ने टोल मांगने पर, टोल कंपनी के दो कर्मचारियों को कार के बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटा. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. कार के बोनट पर घसीटने के कुछ दूर बाद दोनों कर्मचारी किसी तरह बोनट से कूद गए लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया.
A 36 year old scrap dealer was killed in Sangam Vihar area of South Delhi, police said Thursday. The deceased has been identified as Fateh Ali (36), a resident of Sangam Vihar here, they said. One of the accused Rafiq, a distant relative of the victim, was arrested on Thursday, police said. On Wednesday night, police got information regarding a body which was found outside a street in I-Block of Sangam Vihar.