दिल्ली के नेब सराय और गोविंद पुरी इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. यहां गोविंद पुरी इलाके में पार्क में खेल रही सात साल की मासूम को किडनैप कर हवस का शिकार बनाया गया, तो नेबसराय इलाके में एक पड़ोसी ने पांच साल की एक मासूम के साथ दरिंदगी का खेल खेला. रेप की पीडित मासूम बच्चियों की हालत नाजुक है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस केस दर्ज करके दोनों मामलों की जांच कर रही है.