नवादा के मसाज पार्लर पर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने की छापेमारी. दर्जनों लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया गया. मसाज पार्लर पर की गई छापेमारी में पुलिस की टीम के साथ पहुंची थी स्वाति मालिवाल. मसाज पार्लर में आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां कमरे से संदिग्ध सामान बरामद. मसाज पार्लर की आड़ में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट का धंधा. सूचना के बाद महिला आयोज की टीम मौके पर पहुंची.
A sex racket was busted in Navada. In the name of massage parlour, a sex racket was running. Chairperson of Delhi Commission for Women Swati Malliwal raided the massage parlour with the team of Police. When the parlour was raided, males and females were found in objectionable conditions. Watch video for more detailed information.