दिल्ली में फिर जानलेवा हुई रफ्तार...मंडी हाउस के पास हुआ सड़क हादसा....बाइक रेस लगाने की होड़ में नौजवान की मौत सुपर बाइक से रेस के दौरान मोबाइल कैमरे में कैद हुईं हादसे की तस्वीरें...रफ्तार के शौकीन हिमांशु को परिवार ने दिलवाई थी साढ़े पांच लाख रुपये की सुपरबाइक तीन दोस्त अपनी-अपनी बाइक से कर रहे थे रेस ... इसी दौरान हिमांशु नाम का बाइक सवार हादसे का हुआ शिकार, साथी बाइकर्स के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हुई घटना...