देवली में सुजूकी शोरूम में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज आई सामने...50 किलो वजन की तिजोरी उठाकर ले गए थे बदमाश.. शातिर चोरों ने 2 घंटे में 20 ताले तोड़कर रूपयों से भरे तिजोरी लेकर हो गए थे फरार... चोरी की ये वारदात 22 अप्रैल की आधी रात को हुई थी...एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चोरों की सुराग नहीं लग पाई है. सीसीटीवी कैमरे की नजर से बचने के लिए शातिर चोर डीवीआर उखाड़कर ले गए...हालांकि चोरों को अंदाजा नहीं था कि कैमरे 2 डीवीआऱ सिस्टम से ऑपरेट हो रहे थे.