दिल्ली में दंगों के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस. गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग से किया था गिरफ्तार. 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चांदबाग और आसपास के इलाकों में ही था ताहिर...CDR रिपोर्ट से हुआ खुलासा. गिरफ्तारी के बाद से ही ताहिर हुसैन से पूछताछ. सूत्रों का दावा- सवाल जवाब की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है क्राइम ब्रांच. गुरुवार को अदालत में सरेंडर करने के फिराक में था ताहिर हुसैन. कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र का मामला बताकर खारिज की अर्जी. गिरफ्तारी से कुछ देर पहले आजतक के कैमरे पर ताहिर हुसैन ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप. नार्को टेस्ट करवाने की दी चुनौती.
The Delhi Police on Thursday arrested suspended Aam Aadmi Party (AAP) councillor Tahir Hussain from a Delhi court where he had come to surrender, ending an eight-day-long search launched after he was booked for murder and abduction of Intelligence Bureau (IB) staffer Ankit Sharma in Chand Bagh during communal riots in northeast Delhi last week.