scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: दिल्ली में ताला तोड़कर चोरी कर ले गए लाखों के लैपटॉप

क्राइम 360: दिल्ली में ताला तोड़कर चोरी कर ले गए लाखों के लैपटॉप

दिल्ली के साउथ एक्स मार्केट के एक शो रूम से चोर लाखों रुपये के सामान चोरी कर फरार हो गए. चोरी की जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस स्टेशन है लेकिन चोरों ने शो रूम का शीशा तोड़कर करीब 40 लाख के लैपटॉप चोरी कर ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गुरुग्राम के उल्लावास गांव में गुरुवार सुबह एक निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में 8 लोगों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. देखें, पूरी रिपोर्ट...

Thieves stole goods lakhs of rupees from a show room in Delhi's South X market. There is a police station at a distance from the place of theft, but thieves broke the glasses of the show room and robbed nearly 40 lakh rupees laptops. The police has started the investigation after registering the case. In the village of Ullavas of Gururgram, a 4-story building under construction fell on Thursday morning. There is a possibility that 8 people are trapped inside the building.

Advertisement
Advertisement