नजफगढ़ में डेयरी मालिक को लूटने वाले गुरूघंटाल आए शिकंजे में. तंत्र-मंत्र के जरिए धंधा चमकाने के नाम पर की थी 11 लाख रु की लूट..भागने के दौरान पकड़े गए. दरअसल डेयरी मालिक दुकान में हुए घाटे से परेशान था. इसी दौरान उसके एक दोस्त ने इन तांत्रिक बाबाओं से मिलवाया और समस्या हल करने की बात कही. दरअसल डेयरी मालिक दुकान में हुए घाटे से परेशान था. इसी दौरान उसके एक दोस्त ने इन तांत्रिक बाबाओं से मिलवाया और समस्या हल करने की बात कही.
Three men have been arrested for robbing a dairy businessman on the pretext of conducting a hawan to ward of evil spirits at his house in Najafgarh. During the hawan, they asked the businessman to walk to a road crossing outside his house along with the money to complete the rituals. When he reached the spot, three men held him at gunpoint and fled with the bag containing Rs 11 lakh.