दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच नहीं विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी दिल्ली में वकील हड़ताल पर है. इस विवाद पर हाईकोर्ट ने कहा कि आपसी बातचीत से हल निकालें. कोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी करने से इनकार किया है. इस मामले पर 12 फरवरी तक हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. देखें क्राइम 360.
A top secret report of the Special Branch of the Delhi Police reveals that a frenzied mob of over 200 brutally attacked DCP Monika Bhardwaj during the violent clashes between lawyers and the police at Tis Hazari Courts.