scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: IIT कैंपस में ट्रिपल सुसाइड, मां और पत्नी के साथ लटका लैब टेकनीशियन

क्राइम 360: IIT कैंपस में ट्रिपल सुसाइड, मां और पत्नी के साथ लटका लैब टेकनीशियन

दिल्ली के IIT कैंपस में ट्रिपल सुसाइड से सनसनी मच गई है. लैब टेकनीशियन ने पत्नी और मां के साथ सुसाइड किया. तीनों के शव अलग अलग कमरे में फंदे से लटके मिले. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि तीनों ने सुसाइड क्यों किया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. क्राइम 360 के इस बुलेटिन में देखिए क्राइम से जुड़ी सभी खबरें.

Horripilation has been created after triple suicide in IIT campus Delhi. A lab technician attempted suicide with his wife and mother. All three have been found hanging in their rooms, individually. Police is investigating the case. Watch Crime 360 for more.

Advertisement
Advertisement