गाजियाबाद के हिंडन विहार में टायर फैक्ट्री के मालिक की हत्या से सनसनी...सरेराह गोली मारकर बदमाशों ने की हत्या...वारदात के बाद फरार हुए बदमाश. ये वारदात देर रात की है...जब कारोबारी राजीव चौहान अपनी फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकले थे...तभी कुछ लोगों ने उनपर गोलियां बरसा दी. परिजनों ने फैक्ट्री के 3 पूर्व कर्मचारियों पर जताया हत्या का शक....हाल ही में तीनों को फैक्ट्री से निकाल दिया गया था...तीनों दे रहे थे धमकियां.