ग्रेटर नोएडा के जारचा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़...दो बदमाशों को लगी गोली. मौके से एक बदमाश फरार....बिसरख थाना क्षेत्र से ऑटो लूटकर भाग रहे थे तीन बदमाश....दोनों घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती...मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को लगी गोली . हापुड़ के नाहली इलाके के रहने वाले हैं गिरफ्तार बदमाश अब्दुल और जवीर. 100 नंबर पर मैसेज मिलने पर पुलिस को मिली लूटपाट की सूचना..पीछा कर पुलिस ने बदमाशों को दबोचा.