scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: कैशियर को गार्ड ने बंदूक से बैंक के अंदर ही बेरहमी से पीटा

क्राइम 360: कैशियर को गार्ड ने बंदूक से बैंक के अंदर ही बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बैंक के अंदर ने एक गार्ड ने कैशियर की जमकर पिटाई की. इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है. आरोप है कि मैनेजर के भड़काने पर गार्ड ने कैशियर को बेरहमी से पीटा. वहीं यूपी के मेरठ में एक बोरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक मृतक शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अपराध से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्राइम 360 देखिए.

A guard beat up the cashier fiercely inside the bank in Basti. It is alleged that the guard provoked by the bank manager than he attack on cashier. In Meerut, a dead body of man found in a sack. Police have sent the body for postmortem. However, the identity of the deceased person has not been identified yet. Watch Crime 360.

Advertisement
Advertisement