scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

क्राइम 360: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. दो बदमाशों को लगी गोली और एक कॉन्स्टेबल भी हुआ घायल. तीनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार बदमाश को रोकने की कोशिश करते वक्त बदमाशों ने शुरू कर दी थी फायरिंग. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में लगी थी गोली. गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के नाम राहुल और चंदन. दोनों  सीमापुरी के रहनेवाले हैं.  दोनों शातिर बदमाशों पर  लूट के मुकद्दमे भी दर्ज हैं.

An encounter occured between police and gangsters in the Sahibabad police station area of Ghaziabad. Two criminals and a constable were injured. All injured were admitted to the hospital. According to the police, while trying to stop the bike criminals started firing. The names criminals are Rahul and Chandan. Both are from the border areas. There is also a case of robbery registered against both the vicious criminals.

Advertisement
Advertisement