वसंतकुज में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जब 400 और 600 सीसी की दो बाइक आपस में टकरा गई. इस हादसे में 20 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रेसिंग की दीवानगी के कारण ये हादसा हुआ.