यौन शोषण के आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के करावल नगर आश्रम में पुलिस का छापा, नहीं मिला बाबा.पुलिस रेड के दौरान दिल्ली महिला की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल भी थीं मौजूद, आश्रम से मिले अहम दस्तावेज, छह लड़कियां भी छुड़ाई गईं. बाबा वीरेंद्र केस की स्वाति मालिवाल ने सीबीआई जांच की मांग, पूछा-किन अफसरों के संरक्षण में ढोंगी बाबा ने खड़ा किया इतना बड़ा नेटवर्क?