दिल्ली के विवेक विहार थाने में हैरान करने वाली तस्वीरें....विवादास्पद धर्मगुरू राधे मां के सामने भक्त की मुद्रा में नज़र आए पुलिसवाले....एसएचओ संजय शर्मा की कुर्सी पर विराजमान थीं राधे मां...सामने हाथ स्टाफ के साथ हाथ जोड़े खड़े थे एसएचओ साहब....राधे मां का आशीर्वाद लेने के लिए कतार में लगे नज़र आए पुलिस थाने में तैनात सभी पुलिसवाले...तस्वीरें सामने आने के बाद एसएचओ ने कैमरे से काटी कन्नी.