वेस्ट दिल्ली के नारायणा थाने में पुलिस कस्टडी में 54 वर्षीय शख्स की मौत से सनसनी....दूसरी मंजिल से गिरने से हुई मौत...परिजनों ने टॉर्चर करने का लगाया आरोप. मृतक का नाम दलबीर सिंह है...जिसे मंगलवार को 420 के केस में गिरफ्तार किया गया था...एक दिन की पुलिस रिमांड में था दलबीर सिंह. दलबीर पर आर्मी की डिस्पेंसरी से गलत तरीके से दवाई लेने का आरोप था...आर्मी कैंट की शिकायत के बाद किया गया था गिरफ्तार. पीरागढ़ी में बैंक्वेट हॉल का फॉल सीलिंग गिरने से हड़कंप...आधा दर्जन से अधिक लोग घायल...बाल बाल बचे दूल्हा-दुल्हन.