मंगोलपुरी में शादी समारोह में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला के पति का डीजे पर नाचने को लेकर कुछ युवकों से झगडा हुआ था. कुछ देर बाद आकर युवकों ने महिला के पति से फिर झगडा किया और गोली चला दी. गोली पास खडी महिला को लगी. आनन फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला दूल्हे की सगी मौसी हैं.
A woman was shot dead in a marriage in Mangolpuri area of Delhi. The whole incident took place, when the husband of the deceased entered into scuffle with two boys regarding dance on DJ. During the scuffle the guys fired and the bullet hit the woman, standing next to her husband. The woman was taken to the hospital where she was declared dead.