कोटला मुबारकपुर पुलिस ने त्यागराज स्टेडियम के सामने महिला के कत्ल की गुत्थी सुलझाई..कत्ल के आरोप में महिला के पति को किया गिरफ्तार महिला की त्यागराज स्टेडियम के गेट नम्बर 1 के सामने चाकू मार कर की गई थी हत्या.. मृतक महिला कोटला मुबारकपुर के प्रेम गली में थी रहती मृतक महिला ने की थी दूसरी शादी..अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने ली थी पत्नी की जान.