दिल्ली में महिला चोरों का आतंक...मंडावली के एक गारमेंट शोरूम में हजारों के कपड़ों पर हाथ साफ किया. दुकान में दोपहर के वक्त दाखिल हुई पांच महिलाएं....सेल्स गर्ल को बातों में फंसाकर पार किए कपड़े. गोद में बच्चा लेकर आई थी एक महिला...बच्चे को लपेटने वाले चादर में छिपा कर ले गईं कपड़े. सनलाइट कॉलोनी में कश्मीरी महिला से मारपीट का मामला. आरोपी परिवार की शिकायत पर पीड़ित के खिलाफ भी दर्ज हुआ केस. देखिए क्राइम 360.......