आप किसी शो रूम से कोई चीज़ खरीदें, वो खराब हो जाए और आपकी कोई सुनवाई ना हो आप क्या करेंगे? यकीनन आप पुलिस या अदालत का दरवाज़ा खटखटाएंगे. लेकिन ये कहानी है दिल्ली के उस गर्ल गैंग की, जिसने खुद ही अपने साथ हुए धोखे का इंसाफ़ करने का फ़ैसला कर लिया और पहुंच गई शो रूम में तोड़फोड़ करने. उसके आगे जो कुछ हुआ, आप खुद देख लीजिए.