scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: अवैध हुक्का बार पर छापा, मैनेजर समेत 3 अरेस्ट

क्राइम 360: अवैध हुक्का बार पर छापा, मैनेजर समेत 3 अरेस्ट

नोएडा में अवैध रूप से चल रहे चीनोस नाम से हुक्का बार में पुलिस ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बार के मैनेजर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बार से नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए. सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी के बाद हुक्का बार को सील कर दिया और मौके से भारी मात्रा में तंबाकू, हुक्के, चिलम और पाइप बरामद किए हैं. यूपी पुलिस हुक्का बार को सील कर दिया है. साथ ही देखें अन्य खबरें.

Three persons were arrested by the city administration in a late evening raid on a hookah bar at the Sector 18 main market.Three persons were arrested by the city administration in a late evening raid on hookah bar a at the Sector 18 main market on Thursday. The hookah bar cheenos has also been sealed, officials said. No licence is given to hookah bars. Anyway, it is a matter of investigation now,said city magistrate Shailendra Kumar Mishra.

Advertisement
Advertisement