दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को नोएडा के 3सी बिल्डर के तीन निदेशकों को प्रोजेक्ट पूरा नहीं करने पर गिरफ्तार किया है. तीनों पर फ्लैट देने का आश्वासन देकर खरीदारों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. आरोपियों की पहचान दिल्ली के पंचशील पार्क निवासी निर्मल सिंह, सैनिक फार्म निवासी सुरप्रीत सिंह सूरी और फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी विधुर भारद्वाज के रूप में हुई है. पुलिस ने शनिवार को तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. देखें क्राइम की अन्य खबरें.
Three directors of a real estate firm were arrested for allegedly diverting Rs 191 crore invested by homes buyers into its other projects and not delivering houses, an official said Saturday. They were arrested by the by the Delhi Police's Economic Offences Wing. Hacienda Projects Pvt Ltd directors Surpreet Singh Suri, Vidur Bhardwaj and Nirmal Singh have been booked for cheating, criminal conspiracy and criminal breach of trust. They have been arrested, police said