सोचिए कोई इंसान खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकले और शायद यही उसकी सबसे बड़ी गलती थी. उसे मालूम नहीं था कि वो दिल्ली में है और यहां की पुलिस नाकारा है और वो किसी दिल्लीवाले की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती. घर के बाहर टहलने निकले लड़के के साथ भी यही हुआ कुछ लड़कों ने उसे उसके घर के बाहर ही चाकू मारकर मौत के घाट उतार डाला. चश्मदीदों के मुताबिक इलाके का रहने वाला 24 साल का लड़का अमन बीती रात अवंतिका इलाके में खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था. तभी कुछ लड़के एक लड़के साथ मारपीट कर रहे थे. अपनी जान बचाने और अमन से मदद मांगने के लिए वो लड़का अमन के पास आया. तब तक वो लड़के भी अमन के पास आ गए. अमन और उन लड़कों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हुई जिसके बाद एक लड़के ने अमन को चाकू मार दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.