राजधानी के बवाना से एक हैरान कर देने वाली ख़बर आई है. बवाना के एक गांव में एक युवक ने कुछ दबंगों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. आरोप है कि दलित युवक को गांव के कुछ दबंग जातिगत दिप्पणी कर नाम बदलने के लिए परेशान कर रहे थे. क्योंकि मृतक का और उसके पिता का नाम गांव के एक ऊंची जाति के शख्स और उसके पिता से हूबहू मिलता था.इस छोटी सी बात को लेकर मृतक विजय के साथ मारपीट भी की गई और आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस ने भी नहीं सुनी...अपने साथ हो रही ज्यादती से परेशान होकर विजय ने खुदकुशी कर ली...और खुदकुशी से पहले विजय ने एक मोबाइल वीडियो पर अपने साथ हो रही ज्यादती बयां की.